फुसरो : पारिवारिक विवाद में पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी मेन रोड निवासी मनशु कुमार सोनी ने अपनी दो मासूम बेटियों प्रिया कुमारी (12 वर्ष) और छोटी पुत्री किरण कुमारी (आठ वर्ष) की गला दबा कर हत्या कर दी.
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार की रात दो पुत्र, दो पुत्री अपनी मां के साथ सोये थे. इसी बीच रात करीब 11.30 बजे मनशु अचानक सोयी हुई दोनों बेटियों को एक-एक कर घर से बाहर निकाल कर पास के झाड़ी में ले गया और गला दबा कर हत्या कर दी. चिल्लाने की आवाज सुन कर मनशु का पुत्र बाहर निकला तो उसने पिता को बहनों की हत्या करते देखा. इसके बाद उसने शोर मचाया तो पड़ोसी जुटे. लोगोंं ने मनशु को पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे भीड़ से बचा कर अपने कब्जे में ले लिया.
अंगवाली गांव का रहने वाला है आरोपी: पेटरवार थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि आरोपी मनशु कुमार सोनी की पत्नी रूबी देवी के लिखित बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पारिवारिक विवाद में उसने घटना को अंजाम दिया है. अक्सर पत्नी में विवाद होता रहता था. इससे वह तनाव में रहता था. उसने बताया कि 35 वर्ष पूर्व अंगवाली गांव छोड़ कर वह पिछरी आकर रहने लगा. अंगवाली की उसकी जमीन हड़प ली गयी है.