भागलपुर : शहर में यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए एसएसपी आशीष भारती ने 200 डिवाइडर के लिए नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी को पत्र लिखा है. डिवाइडर के लिए नगर आयुक्त को लिखे पत्र में कहा गया है कि भागलपुर शहरी क्षेत्र में यातायात में कई समस्या हो रही है. पूर्व में नगर निगम द्वारा डिवाइडर उपलब्ध कराया गया था, जो पुराना और क्षतिग्रस्त हो गया है.
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये के लिए कम से कम 200 डिवाइडर उपलब्ध कराया जाये. पत्र मिलने के बाद नगर निगम ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. इसके पहले भी निगम ने यातायात व्यवस्था को सही करने को लेकर ट्रैफिक ट्रॉली उपलब्ध करायी थी. लेकिन चक्का टूट जाने के कारण ट्रॉली सही तरीके से नहीं लग पाती है.