बोकारो स्टील रिटायर्ड इम्प्लॉईज एसोसिएशन का नगर सेवा भवन पर प्रदर्शन
11 फरवरी को बोकारो जेनरल अस्पताल के सामने कियाजायेगा प्रदर्शन
बोकारो : बोकारो स्टील रिटायर्ड इम्प्लॉइज एसोसिएशन (फोर्स से संबद्ध) की ओर से मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर नगर सेवा भवन के सामने प्रदर्शन किया गया. इसमें बीएसएल के दर्जनों रिटायर कर्मी शामिल हुए. महामंत्री राम आगर सिंह ने संबाेधित करते हुए कहा कि विभिन्न सेक्टरों में खाली पड़े सभी टाइप के बीएसएल क्वार्टरों को लाइसेंस पर दिया जाये.
इससे कंपनी को आर्थिक लाभ के साथ क्वार्टरों की सुरक्षा भी होगी. लाइसेंस में प्रति माह 1300 रुपया की जगह 1000 रुपये लेने, सिक्यूरिटी डिपाॅजिट पर बैंक दर से ब्याज देने, लीज को पुनः शुरू करने, पानी टंकी की मरम्मत के साथ-साथ लाइसेंस सहित सभी आवासों की बाहरी मरम्मत करने की मांग बीएसएल प्रबंधन से की.
सड़क व स्ट्रीट लाइट की हालत खराब
श्री सिंह ने कहा कि सेक्टरों की सड़क व स्ट्रीट लाइट की हालत काफी खराब है. इसकी मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए. सेक्टर-6 कल्याण मंडप को खाली करा कर फिर से कर्मियों के लिए उपलब्ध कराया जाये. सभी सेक्टरों के कल्याण मंडप की मरम्मत करायी जाये. सभी सेक्टरों में खाली जगहों में सीएसआर फंड से शादी समारोह आदि के लिए दो या तीन अस्थायी शेड का निर्माण किया जाये.
पानी व बिजली की चोरी पर रोक लगाये
श्री सिंह ने कहा कि बीएसएल की बिजली और पानी की चोरी रोकने के लिए प्रबंधन अभियान चलाये. आंदोलन के अगले चरण में 11 फरवरी को बीजीएच पर तीन बजे से धरना दिया जायेगा. फरवरी के अंतिम सप्ताह में दिल्ली के कॉरपोरेट ऑफिस पर तीन दिवसीय धरना दिया जायेगा. मौके पर एचके लाल, एमपी सिंह, एसएस गुप्ता, एचसीपी वर्णवाल, लालजी सिंह, आरआर पासवान, अशोक सिंह आदि मौजूद थे.