21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएससीएल प्रबंधन ने 100% बढ़ाया अपने आवास का किराया

बोकारो : हिंदुस्तान स्टील वर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी ने लाइसेंस पर दिये गये अपने आवास के किराया में 100 फीसदी की बढ़ोतरी की है. नवंबर माह से बढ़े हुए दर पर आवास का किराया लेने का आदेश कंपनी के कोलकाता मुख्यालय द्वारा जारी किया गया है. एचएससीएल कंपनी के इस निर्णय से लाइसेंस पर आवास […]

बोकारो : हिंदुस्तान स्टील वर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी ने लाइसेंस पर दिये गये अपने आवास के किराया में 100 फीसदी की बढ़ोतरी की है. नवंबर माह से बढ़े हुए दर पर आवास का किराया लेने का आदेश कंपनी के कोलकाता मुख्यालय द्वारा जारी किया गया है. एचएससीएल कंपनी के इस निर्णय से लाइसेंस पर आवास लिये सेवानिवृत्त कर्मचारियों व प्राइवेट लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. एचएससीएल कंपनी का यह आदेश बोकारो, भिलाई, राइउरकेला व दुर्गापुर यूनिट में लागू होगा.

कंपनी का सबसे अधिक आवास बोकारो इस्पात नगर में है. बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में एचएससीएल कंपनी का विभिन्न श्रेणी का कुल 690 आवास है. 520 आवास एचएससीएल कंपनी का है, जबकि 170 आवास बीएसएल प्रबंधन ने एचएससीएल कंपनी को दिया है. कंपनी ने बोकारो के विभिन्न सेक्टरों के 477 आवास सेवानिवृत्त एचएससीएल कर्मी को लाइसेंस पर आवंटित किया है.
इसके अलावा 106 आवास प्राइवेट लोगों को लाइसेंस पर दिये गये हैं. अन्य आवास कंपनी के कॉन्ट्रेक्ट कर्मी, अनधिकृत कब्जा व कंपनी के कब्जा में खाली है. लगभग एक वर्ष पूर्व कंपनी ने सभी श्रेणी के आवास का बिजली बिल भी दोगुना कर दिया था. नवंबर माह से अचानक लाइसेंस पर लिये गये आवास का किराया दोगुना बढ़ जाने से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गयी है.
सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिये विभिन्न श्रेणी का आवास का बढ़ा किराया : नवंबर 2019 से पहले सेवानिवृत्त एचएससीएल कर्मियों के लिए आवास का किराया 1.75 रुपया प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से तय था. नवंबर माह से यह किराया अब बढ़कर 3.50 रुपया प्रति स्क्वायर फुट हो गया है. इसी तरह पूर्व में प्राइवेट लोगों को साढ़े तीन रुपया प्रति स्क्वायर फुट की दर से विभिन्न श्रेणी का आवास लाइसेंस पर दिया गया था. प्राइवेट लोगों को नवंबर माह से सेवानिवृत्त कर्मचारियों से दोगुना अधिक किराया देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें