जिला के पुलिस अधिकारियों के साथ एसपी ने की क्राइम मीटिंग
Advertisement
गृहभेदन व चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने का निर्देश
जिला के पुलिस अधिकारियों के साथ एसपी ने की क्राइम मीटिंग बोकारो : एसपी पी मुरुगन ने कैंप दो स्थित अपने कार्यालय के सभाकक्ष में शनिवार को पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की. शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए एसपी ने पुलिस अधिकारियों को बधाई दी. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र […]
बोकारो : एसपी पी मुरुगन ने कैंप दो स्थित अपने कार्यालय के सभाकक्ष में शनिवार को पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की. शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए एसपी ने पुलिस अधिकारियों को बधाई दी. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हो रही चोरी व गृहभेदन की घटनाओं पर रोक लगाने का निर्देश एसपी ने दिया.
चोरी व गृहभेदन की घटनाओं पर रोक लगाने के लिये संबंधित क्षेत्रों में रात के समय पुलिस गश्त तेज करने व इस तरह की घटनाओं में शामिल पुराने अपराधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया.
बैठक के बाद एसपी ने गत दिसंबर माह का क्राइम चार्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि दिसंबर माह में जिले के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा कुल 55 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. चोरी, डकैती व विभिन्न आपराधिक घटनाओं में शामिल तीन ट्रक, चार ट्रैक्टर व एक बाइक बरामद किया गया है.
अवैध शराब व्यवसाय के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न ब्रांड का 102 पीस नकली शराब बरामद किया. अपराधियों के पास से एक रिवाॅल्वर 41 पीस जिंदा गोली बरामद किया गया. कोयला चोरी के खिलाफ अभियान में पुलिस ने आठ टन अवैध कोयला बरामद किया है. पुलिस के बेहतर अनुसंधान के कारण जिले के दोनों कोर्ट से नौ अपराधियों को सजा मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement