बोकारो. आइटीआइ की सेमेस्टर वाइज पढ़ाई का बोकारो आइटीआइ संचालक संघ ने विरोध किया है. इसके मद्देनजर एक बैठक चास स्थित बिरसा विकास आइटीआइ में बुधवार को हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेश कुमार व संचालन अमरदेव उपाध्याय ने किया.
शैलेश ने कहा : सेमेस्टर वाइज परीक्षा शुरू होने पर विद्यार्थियों के साथ कई समस्याएं उत्पन्न होंगी. समय पर कॉपी व प्रश्न पत्र नहीं मिलते हैं. परीक्षा फल के लिए निर्धारित समय से दो माह विलंब तक इंतजार करना पड़ता है.
श्री उपाध्याय ने कहा : हम कुशल कारीगर बनाते हैं, जो विभिन्न संस्थानों में अपनी सेवाएं देकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम करते हैं. उसके बावजूद केंद्र सरकार की नीति बिल्कुल तर्कसंगत नहीं है. सेमेस्टर वाइज परीक्षा लेने का असर पढ़ाई पर पड़ेगा. शिक्षकों को काफी दिक्कत होगी. इस मुद्दे पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए, ताकि आइटीआइ के प्रति छात्रों का रुझान कम न हो. इस संदर्भ में संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही राज्यपाल से भी मुलाकात करेगा. मौके पर श्रीकांत सुमन, अशोक कुमार सिंह, सीपी सिंह, ददन शर्मा, आइ अंसारी, बासुदेव सिंह चौधरी, मुकेश कुमार, रणदेव महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.