पेटरवार : राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार- गोला पथ पर चरगी मोड़ के पास एक आई 10 कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इस कारण बाइक पर सवार सीआरपीएफ 66 बटालियन पश्चिम बंगाल का एक जवान, एक नवजात बच्चा और एक महिला जख्मी हो गये. तीनों को ग्रामीणों के सहयोग से पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जवान को सिर व पैर में, महिला व उसके नवजात बच्चे को अंदरूनी चोटें आयी है.
यह घटना सोमवार को अपराह्न करीब डेढ़ बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चरगी ग्राम निवासी सीआरपीएफ के जवान रमेश कुमार बेदिया (29 वर्ष) अपने रिश्ते की चाची जमुना देवी (27 वर्ष) व उसके एक महीना के पुत्र यश कुमार को अपनी बाइक में बैठाकर इंजेक्शन दिलाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार आ रहा था.
चरगी मोड़ के पास रामगढ़ की ओर जा रही एक आई 10 कार संख्या( जे एच 02 एम 9494) ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जाता है कि रमेश श्रीनगर में पदस्थापित है. वह छुट्टी लेकर 27 दिसंबर को अपने घर चरगी आया था.उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.