बोकारो : चार वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले एक युवक को स्थानीय न्यायालय ने शनिवार को दोषी करार दिया है. मुजरिम गोमिया निवासी शंकर रवानी (21 वर्ष) है. मामले की सुनवाई पोक्सो न्यायालय के विशेष न्यायाधीश सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम रंजीत कुमार की अदालत में हो रही है. सजा दो जनवरी को सुनायी जायेगी. घटना की प्राथमिकी बालिका के पिता के बयान पर दर्ज की गयी है.
Advertisement
मासूम बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास में युवक दोषी
बोकारो : चार वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले एक युवक को स्थानीय न्यायालय ने शनिवार को दोषी करार दिया है. मुजरिम गोमिया निवासी शंकर रवानी (21 वर्ष) है. मामले की सुनवाई पोक्सो न्यायालय के विशेष न्यायाधीश सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम रंजीत कुमार की अदालत में हो रही है. […]
शौच करने गयी बालिका से दुष्कर्म का प्रयास : शंकर पेटरवार में कूड़ा-कचरा, टीना, बोतल आदि चुनने आता था. 23 मार्च 2019 की सुबह भी वह पेटरवार में कचरा चुनने आया था. इस दौरान गांव की चार वर्षीय बच्ची अपने घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूरी पर शौच करने गयी थी.
शंकर ने बालिका को अकेली पाकर उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. उसने शोर मचाया तो गांव का युवक रवि रवानी आया और शंकर को पकड़ लिया. गांव के लोग भी मौके पर जुट गये. स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शंकर रवानी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी.
नाबालिग लड़की के अपहरण व दुष्कर्म में युवक दोषी करार
बोकारो. 14 वर्षीय एक लड़की के अपहरण व दुष्कर्म में शनिवार को स्थानीय न्यायालय ने चास के अंसारी मुहल्ला निवासी युवक हासिम अंसारी उर्फ गुड्डू (24 वर्ष) को दोषी करार दिया है. मामले की सुनवाई पोक्सो न्यायालय के विशेष न्यायाधीश सह अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम रंजीत कुमार की अदालत में हो रही है. सजा पर फैसला चार जनवरी को होगा. घटना की प्राथमिकी लड़की के पिता ने दर्ज करायी थी.
कैसे हुई थी घटना : चास के गौस नगर निवासी लड़की प्रतिदिन ट्यूशन पढ़ने अकेली जाती थी. 10 जून 2019 को लड़की अपने घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली. रास्ते में बोकारो होटल के पास गुड्डू मिला. गुड्डू लड़की का दूर का रिश्तेदार था. वह उसे अपनी पत्नी से मिलवाने की बात कह अपने साथ लेकर अंसारी मुहल्ला स्थित एक होटल में ले गया.
यहां कोल्ड ड्रिंक पिलाया. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद लड़की को नशा आ गया. जब उसकी नींद खुली तो वह एक कमरा में थी. कमरा में गुड्डू भी उसके साथ था. होश में आने के बाद फिर से गुड्डू ने लड़की को नशीला पदार्थ खिला कर सुला दिया. पांच दिनों तक लड़की को एक कमरा में रख कर गुड्डू ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. 15 जून 2019 को पुलिस ने छापेमारी कर लड़की को बरामद कर गुड्डू को गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement