बोकारो: इंडस्ट्री हब बोकारो में की तरक्की की कल्पना बिना ट्रक और डंपर के नहीं की जा सकती. बेरमो और चास अनुमंडल मिलाकर हजारों ट्रक कारखानों में चलते हैं.
बीएसएल, इलेक्ट्रो स्टील, बीपीएससीएल, बीटीपीएस, सीटीपीएस और सीसीएल ऐसी इकाइयां हैं जहां वाहनों का अंबार है. इसमें चलने वाली करीब 3153 वाहन मालिकों ने सरकार का 58 करोड़ रुपये दबा रखा है. वर्षो से टैक्स न देने के कारण यह आंकड़ा करोड़ों में पहुंच गया है.
अब सरकार ने इन वाहन मालिकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. राज्य सरकार ने जिला परिवहन कार्यालय को इन सारे डीफॉल्टर वाहन मालिकों की लिस्ट बनाने को कहा है और इनसे सख्ती से पुराने कर वसूलने का निर्देश दिया है.