गांधीनगर: नेता कभी परिवर्तन नहीं कर सकता. जो भी परिवर्तन हुए हैं, वह आम जनता व मेहनतकश मजदूरों ने किया. सीसीएल में जो परिवर्तन हो रहा है, वह भी मजदूरों की देन है. यह बात शुक्रवार को अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री प्रदीप कुमार दत्ता ने कही.
दत्ता यहां गांधीनगर के बारीग्राम स्थित भामसं क्षेत्रीय कार्यालय में बीएंडके, ढोरी व कथारा के सीकेएस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री दत्ता ने कहा कि कुछ लोग कोयला मजदूरों के सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 62 वर्ष करने की अफवाह फैला रहे हैं, जो सरासर गलत है. बिना प्रक्रिया के यह संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि आप ईमानदारी पूर्वक संगठन, कंपनी व देश हित का कार्य करते हुए देश को परम वैभव की ओर ले जाने का संकल्प लें. यूनियन के सीसीएल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कोयलांचल में भामसं एक मजबूत संगठन है.
प्रबंधन की मजदूरी विरोधी नीतियों का यूनियन विरोध करेगी. सीसीएल महामंत्री एसएन सिंह ने कहा कि कोल इंडिया के पुनर्गठन का जोरदार विरोध किया जायेगा. सम्मेलन को क्षेत्रीय सचिव विनय पाठक, विजयानंद, रवींद्र कुमार मिश्र, इमामुल हक, शकील आलम, रामेश्वर मंडल, दिलीप कुमार, सतीश चंद्रा, संतोष गुप्ता, दिलीप मरीक, शक्ति मंडल, विकास कुमार सिंह, अजय शर्मा ने भी संबोधित किया. मौके पर संत सिंह, राम सिंह, कुंज बिहारी, सुरेश नोनिया, उमेश नायक, विजय कृष्ण वर्मा, शिवशंकर, निर्मल उर्फ सुभाष राम, सर्वजीत पांडेय, पी विश्वकर्मा, एमएन सिंह, यदुनाथ गोप, भी महतो, ललन मल्लाह, विपिन कुमार, वीरेंद्र गुप्ता, आरएस भगत, भागीरथ मिश्र, सुबोध सिंह, दिनेश पांडेय आदि उपस्थित थे. यूनियन के करगली उत्खनन शाखा सचिव मो इजराइल के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
संचालन एसएन सिंह व धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार सिंह ने किया. इससे पूर्व श्री दत्ता के यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहना कर व बुके देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. उपस्थित लोगों ने भामसं के संस्थापक दंत्तोपंत ठेगड़े व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किया.