21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्म रक्षा ही नागरिक सुरक्षा : श्रीवास्तव

बोकारो: चार दिवसीय नागरिक सुरक्षा बुनियादी प्रशिक्षण शिविर सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में मंगलवार से शुरू हुआ. निदेशक कैप्टन आरसी यादव व नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी अमर कुमार श्रीवास्तव ने तुलसी भवन सभागार में संयुक्त रूप से समारोह का उद्घाटन किया. प्रशिक्षण शिविर में लगभग 170 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. यादव ने […]

बोकारो: चार दिवसीय नागरिक सुरक्षा बुनियादी प्रशिक्षण शिविर सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में मंगलवार से शुरू हुआ. निदेशक कैप्टन आरसी यादव व नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी अमर कुमार श्रीवास्तव ने तुलसी भवन सभागार में संयुक्त रूप से समारोह का उद्घाटन किया. प्रशिक्षण शिविर में लगभग 170 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. यादव ने बताया : स्कूली बच्चों को नागरिक सुरक्षा की जानकारी होनी चाहिए. इसी उद्देश्य से स्कूल में इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है.

हुनर से हुए रूबरू : अमर कुमार श्रीवास्तव ने बताया : शिविर में नागरिक सुरक्षा से संबंधित विषयों, जैसे इसके उद्देश्य, इसके क्रियाकलाप, आदर्श, संदेश, इसकी कार्यप्रणाली आदि के साथ प्राथमिक सहायता, हड्डियों के टूटने पर आरंभिक उपचार, जख्म के प्रकार व उपचार, बचाव की आपातकालीन विधियों, बिना स्ट्रेचर के घायलों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना, रस्सियों द्वारा बचाव, गांठों व फंदों की जानकारी के साथ आग से बचाव व अगिAशामक यंत्रों के प्रयोग के तरीके की भी जानकारी दी जायेगी.

शिविर का आयोजन आठ तक : प्रशिक्षण शिविर आठ अगस्त तक चलेगा. डॉ टी पंचाल (संस्था के चीफ वार्डेन) भी शिविर में प्राथमिक सहायता व आपात स्थितियों में बचाव की प्रक्रिया पर जानकारी देंगे. इस अवसर पर विद्यालय के सलाहकार शिव कुमार सिंह, संयोजक मनोज कुमार, शारीरिक शिक्षक राहुल प्रताप, मनोज कुमार सिंह, आरआर प्रसाद आदि उपस्थित थे. मंच संचालन 12वीं की छात्र शिल्का विश्वकर्मा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें