बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के एमआरडी विभाग के तत्वावधान में वेस्ट प्रोडक्ट यूटिलाइजेशन पर सेल की एक्सपर्ट कमिटी की बैठक का आयोजन मानव संसाधन विकास केंद्र में किया जा रहा है़. बैठक का उद्घाटन मंगलवार को बीएसएल के कार्यकारी अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए मुखोपाध्याय ने किया़ मौके पर महाप्रबंधक (एचआरडी एवं शिक्षा) बी मुखोपाध्याय, महाप्रबंधक (एमआरडी) सह अध्यक्ष एक्सपर्ट कमिटी एके सिन्हा व विभिन्न संयंत्रों से आये अधिकारी उपस्थित थ़े
दक्षता जरूरी : उप महाप्रबंधक (एमआरडी) आरएस तकलिकर ने सभी का स्वागत किया. श्री सिन्हा ने बैठक के प्रयोजन पर प्रकाश डाला़ ए मुखोपाध्याय ने कहा : इस्पात संयंत्रों में परिचालन प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न स्क्रैप व अन्य मेटैलिक व गैर-मेटैलिक वेस्ट प्रोडक्टस की रिकवरी व डिस्पोजल के कार्य को दक्षतापूर्वक करना आवश्यक है़ उन्होंने विश्वास जताया कि बैठक में शामिल विशेषज्ञ इस दिशा में मंथन कर इसका कारगर एक्शन प्लान बना सकेंग़े
प्रणालियों को बेहतर बनाने की योजना : बी मुखोपाध्याय ने भी एमआरडी विभाग की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. वेस्ट प्रोडक्टस रिकवरी व डिस्पोजल के कार्य में सुरक्षा पहलुओं पर ध्यान देने का सुझाव दिया़ दो दिवसीय एक्सपर्ट कमिटी बैठक में बीएसएल सहित सेल के भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला व बर्नपुर संयंत्र व आरडीसीआइएस से प्रतिनिधि शामिल हो रहें हैं. बैठक के दौरान विशेषज्ञ वेस्ट प्रोडक्ट यूटिलाइजेशन पर प्रस्तुति कर विचार-विमर्श करेंगे. प्रणालियों को बेहतर बनाने हेतु कार्य योजना तैयार करेंग़े.