बोकारो: लगभग 20 दिनों पूर्व चास जेल से रिहा हुए माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी मोहम्मद शहनवाज ने बोकारो इस्पात संयंत्र के एक ठेकेदार से दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने की सूरत में घर में घुस कर हत्या कर देने की धमकी दी गयी है.
घटना की प्राथमिकी सेक्टर 12 के नेहरू को-ऑपरेटिव, प्लॉट संख्या ए/30 निवासी व बोकारो इस्पात संयंत्र का ठेकेदार हरि किशोर सिंह ने स्थानीय थाना में दर्ज कराया है. मोबाइल फोन संख्या 09472765577 के धारक मो शहनवाज को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस के अनुसार, मो शहनवाज गत कई माह से चास जेल में क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत बंद था. मामला दर्ज कराते हुए ठेकेदार ने बताया : रविवार की दोपहर पौने दो बजे उनके मोबाइल फोन पर 09472765577 नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मो शहनवाज बताया. मो शहनवाज ने कहा : एक लड़का को भेज रहा हूं.
दो लाख रुपया दे देना. रुपया नहीं देने की सूरत में घर में घुस कर गोली मार दिया जायेगा. थाना को सूचना देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गयी. रंगदारी मांगने का फोन आने के बाद ठेकेदार व उनका पूरा परिवार दहशत में है. स्थानीय पुलिस को सूचना देकर ठेकेदार ने सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि शहनवाज के खिलाफ बोकारो के कई थाना में पहले से भी रंगदारी मांगने का मामला दर्ज है.