चास : नगर निगम सभागार में मंगलवार को महिला स्वयं सहायता समूह की बैठक मेयर भोलू पासवान की अध्यक्षता में हुई. इसमें 25 महिला समूहों को चक्रीय निधि फंड दिया गया. ताकि समूह स्वयं का रोजगार शुरू कर सके और आत्मनिर्भर बन सके. सभी समूह को 10-10 हजार रुपये दिये गये.
मेयर कहा कि सीआरपी व एनयूएलएम के पदाधिकारी कर्मचारी के कुशलता के कारण आज पूरे निगम क्षेत्र में 495 महिला समूह कार्य कर रही हैं. इसमें प्रत्येक ग्रुप में 10 महिला कार्य करती है. यह महिला संगठन काम करना और सीखना चाहती हैं, परंतु आर्थिक कारणों से खुद का रोजगार नहीं कर पाती हैं. वैसी महिला संगठन को आत्मनिर्भर बनाने के लिये निगम हरसंभव प्रयासरत है. कहा कि समूह चुनाव को ले मतदाताओं को जागरूक करें.