चास : चेकपोस्ट स्थित गरगा पुल से प्रभात कॉलोनी निवासी संतोष साव (38) शनिवार को नदी में गिर गया. उसे गंभीर चोट आयी हैं. श्मशान घाट पर मौजूद कुछ लोगों ने दौड़कर उसे नदी से बाहर निकाला और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया : युवक शराब के नशे में धुत था.
वह चास से पुल के माध्यम से बोकारो की ओर जा रहा था. नशे में वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. इसलिए पुल का बैरियर पकड़कर गुजर रहा था. इसी दौरान अचानक वह नदी में गिर गया. वहीं पर चास पुलिस की ओर से वाहन जांच चलाया जा रहा था. मौजूद पुलिस भी मौके पर पहुंची और थाना को सूचना देकर परिजनों तक खबर भिजवाया गया. फिलहाल युवक को अंदरूनी चोट लगी है, उसका इलाज किया जा रहा है.