बीएसएल
इंट्रानेट के माध्यम से आवासों का चयन चार से 18 अगस्त तक
बोकारो : एसएल अब अपने कर्मियों को डी-टाइप आवास ऑप्शन (ऐच्छिक) पर आवंटित करेगा. इसके लिए नगर प्रशासन ने कुल 393 क्वार्टरों के आवंटन के लिए सोमवार को सकरुलर जारी किया.
चिह्न्ति व सूचीबद्ध डी टाइप आवासों का ऑप्शन पर आवंटन की योजना एक बार के लिए ही लागू की जा रही है.
कौन कर सकता है आवेदन : ऑप्शन पर आवास आवंटन के लिए वैसे सभी बीएसएल कर्मी आवेदन दे सकते हैं, जिन्हें अभी तक डी-टाइप आवास आवंटित नहीं है. जिन्होंने दिनांक 30 जून 14 तक एस-6 ग्रेड में प्रवेश कर लिया हो. ऑप्शन पर डी टाइप आवास आवंटन की सूची, शर्ते व अन्य विस्तृत जानकारी बीएसएल के इंट्रानेट पर उपलब्ध सकरुलर से ली जा सकती है.
आठ किलोमीटर के दायरे में हो स्थायी आवास : ऑप्शन पर डी टाइप आवास आवंटन योजना का लाभ वैसे बीएसएल कर्मी भी उठा सकेंगे, जिनका स्थायी आवास मुख्य प्रशासनिक भवन से आठ किलोमीटर के अंदर अवस्थित है. ऑप्शन के आधार पर आवंटित आवासों का परिवर्तन दखल लेने की तिथि से तीन वर्षो तक नहीं
किया जायेगा.
इंट्रानेट के माध्यम से आवेदन जमा करना अनिवार्य : आवास लेने के इच्छुक बीएसएल कर्मियों को इंट्रानेट के माध्यम से आवेदन जमा करना अनिवार्य है. कर्मी अधिकतम पांच आवासों का चयन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने के बाद आवास चयन में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा. इंट्रानेट के माध्यम से आवासों का चयन 04 से 18 अगस्त तक ही किया जा सकेगा.