बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह निवासी युवक गोविंद चौधरी (25) की हत्या छेड़खानी का विरोध करने के कारण हुई है. इस घटना में गोविंद का मित्र पिंकू तिवारी भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. पिंकू का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है.
गोविंद की हत्या के बाद उसके बड़े भाई विजेंद्र चौधरी ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराते हुए स्थानीय आठ युवकों को अभियुक्त बनाया है. कुर्मीडीह के केबिन टोला निवासी गोपाल सिंह, ब्रजेश चौरसिया, रवि सिंह, बच्च प्रसाद, राज किशोर प्रसाद, निखिल कुमार, गुड्डू शेख, नेताजी उर्फ गंजी पर हत्या का आरोप लगाया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्त ब्रजेश चौरसिया, बच्च प्रसाद व गोपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात आरोपित युवक कॉलोनी में किसी युवती के साथ छेड़खानी कर रहा था. गोविंद ने इसका विरोध किया. छेड़खानी का विरोध करने पर सभी युवक चले गये. गोविंद भी अपने घर आ गया. कुछ ही देर बाद सभी अभियुक्त हॉकी स्टिक, रॉड, लाठी व धारदार हथियार लेकर गोविंद के घर में घुस गये. अभियुक्तों ने गोविंद पर ही छेड़खानी करने का आरोप लगा कर जानलेवा हमला कर दिया. हमला में गोविंद व उसका मित्र पिंकू तिवारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हमलावर गोविंद व पिंकू को लहूलुहान कर भाग गये. परिजन दोनों को बीजीएच ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही गोविंद ने दम तोड़ दिया.