21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसमार : प्रखंड के तीन सौ सेवानिवृत्त शिक्षक हुए सम्मानित

दीपक सवाल, कसमार कसमार प्रखंड के सिंहपुर स्थित सिंहपुर इंटर कॉलेज में उत्कर्ष आइटीआई एवं भानु महतो स्मारक ट्रस्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिक्षक सह प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को संपन्न हुआ. अंतिम दिन प्रखंड के लगभग तीन सौ सेवानिवृत्त शिक्षकों के अलावा विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. […]

दीपक सवाल, कसमार

कसमार प्रखंड के सिंहपुर स्थित सिंहपुर इंटर कॉलेज में उत्कर्ष आइटीआई एवं भानु महतो स्मारक ट्रस्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिक्षक सह प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को संपन्न हुआ. अंतिम दिन प्रखंड के लगभग तीन सौ सेवानिवृत्त शिक्षकों के अलावा विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि झाप्रसे केस्‍वैच्छिक सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ लंबोदर महतो समेत अन्य अतिथियों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर डॉ लंबोदर ने कहा कि गुरु ही देश व समाज को गढ़ने का काम करते हैं. इसलिए गुरु हमेशा सम्मान के पात्र होते हैं. गुरु के सम्मान में ही पूरे समाज का सम्मान समाहित होता है. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए छात्रों को ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक पढ़ाई करनी चाहिए.

तकनीकी शिक्षा के निदेशक अरुण कुमार व एडमिनिस्ट्रेटिव कोचिंग सेंटर रांची के निदेशक अनिल मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों का मूल कर्तव्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है. शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए आने वाले समय में छात्र हित में उच्चस्तरीय व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था होने से यहां के विद्यार्थियों में आईएएस, आईपीएस अधिकारी बनने की क्षमता है.

समारोह को कौशल्या देवी, गणेश महतो, विभा पाण्डेय, अयोध्या प्रसाद, विजय नंदन महतो, प्रदीप कुमार महतो, राजेश्वर महतो, भोलानाथ महतो, काशीनाथ महतो, मनोज महतो, अभिमन्यु महतो, दुर्गा प्रजापति, सुकुमार, बासु बिहारी आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंहपुर मुखिया मृत्युंजय कपरदार तथा संचालन जल संसाधन मंत्री के आप्त सचिव सुजीत कुमार व शिक्षक मनोहर कपरदार ने किया.

आरआरपीएस का रहा दबदबा

कार्यक्रम के दौरान शनिवार को विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों के बीच आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया. इस प्रतियोगिता में रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल खैराचातर के विद्यार्थियों ने अपना दबदबा बनाया. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में इसी विद्यालय के बच्चों क्रमश पवन कुमार एवं महावीर महतो ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया. चित्रांकन प्रतियोगिता में भी इस विद्यालय की अनुप्रिया जायसवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, गायन प्रतियोगिता में भी इसी विद्यालय के मो हुसैन व मो सलमान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें