25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राएं उतरीं सड़क पर तो व्यवस्था हो गयी फेल

चास : साइकिल व छात्रवृत्ति की मांग को लेकर चास के विभिन्न स्कूलों के पास आउट छात्राओं ने शनिवार को गरगा पुल को जाम किया. इस दौरान करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा. जाम में आधा दर्जन स्कूली बसें भी फंसी रहीं. इस दौरान जाम में फंसे लोगों को गरगा नदी में होकर जाना […]

चास : साइकिल व छात्रवृत्ति की मांग को लेकर चास के विभिन्न स्कूलों के पास आउट छात्राओं ने शनिवार को गरगा पुल को जाम किया. इस दौरान करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा. जाम में आधा दर्जन स्कूली बसें भी फंसी रहीं. इस दौरान जाम में फंसे लोगों को गरगा नदी में होकर जाना पड़ा. जाम में फंसे लोग छात्राओं के इस आंदोलन पर नाराज दिखे. किसी तरह लोगों ने गरगा पुल को पार किया. चास एसडीएम श्याम नारायण राम के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ.

चास के विभिन्न स्कूल की पास आउट छात्राएं बीते एक सप्ताह से साइकिल व छात्रवृत्ति की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. इसके पूर्व सभी छात्राओं ने चास बीडीओ कार्यालय के समक्ष भी आंदोलन किया था.

इस दौरान छात्राओं को सिर्फ आश्वासन मिलते रहे, लेकिन साइकिल व छात्रवृत्ति नहीं मिली. नतीजतन आक्रोशित छात्राओं ने शनिवार को चास गरगा पुल को जाम कर दिया. स्थानीय पुलिस-प्रशासन द्वारा सड़क जाम हटाने के प्रयासों के बावजूद छात्राएं अड़ी रहीं.

फिर मिला आश्वासन : चास एसडीएम श्याम नारायण राम, डीइओ राजीव लोचन, ट्रैफिक डीएसपी रवींद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि 28 जुलाई को साइकिल व छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा की जायेगी. सरकारी नियमानुसार छात्राओं को साइकिल व छात्रवृत्ति दी जायेगी. इसके बाद छात्राओं ने सड़क जाम को वापस लिया. नेतृत्व रीतू रानी सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें