बोकारो : बालीडीह स्थित सेंट्रल स्कूल के सामने रेलवे पुल पर एक ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान नहीं हो पायी है. उसकी उम्र 25 वर्ष बतायी जा रही है.
जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर सुरक्षित रख दिया है. दो दिनों तक शव का पहचान नहीं होने पर पुलिस उसका अंतिम संस्कार कर देगी. किस ट्रेन से गिर कर युवक की मौत हुई है. इस बात का पता नहीं चल पाया है.