21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की मदद पहली प्राथमिकता : अमर बाउरी

जिला के 17941 किसानों के खाता में भेजी गयी प्रथम किस्त मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना का लांचिंग का जिला स्तरीय कार्यक्रम बोकारो :शनिवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना का लांचिंग का जिला स्तरीय कार्यक्रम सेक्टर 5 स्थित बोकारो क्लब में आयोजित किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि मंत्री अमर कुमार बाउरी ने किया. मंत्री […]

जिला के 17941 किसानों के खाता में भेजी गयी प्रथम किस्त

मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना का लांचिंग का जिला स्तरीय कार्यक्रम
बोकारो :शनिवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना का लांचिंग का जिला स्तरीय कार्यक्रम सेक्टर 5 स्थित बोकारो क्लब में आयोजित किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि मंत्री अमर कुमार बाउरी ने किया. मंत्री ने कहा : झारखंड देश का पहला राज्य है, जिसने किसानों की मदद के लिए अलग से बजट पेश किया है.
किसानों की मदद करना झारखंड सरकार की तत्कालीन प्राथमिकता है. जिले के 17941 लोगों के खाते में प्रथम किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से जमा की गयी है. जल्दी ही शेष सभी निबंधित किसानों के अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर दी जायेगी. सभी किसानों को बारिश के पानी के संचयन के लिए जल छाजन के विभिन्न माध्यमों को अपनाने के लिए प्रेरित किया.
तकनीकी कारणों से कम किसानों को मिली है प्रथम किस्त : डीसी कृपानंद झा ने कहा : खेती का सीजन होने की वजह से इस कार्यक्रम को लांच करने का सबसे उचित समय है. इससे किसानों को खाद, बीज पाइप, पंपसेट आदि खरीदने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी कमी के कारण सभी निबंधित किसानों का डाटा पीएफएमएस में अपलोड नहीं हो पाया है. इसी की वजह से लांचिंग कार्यक्रम के दौरान केवल 17,941 किसानों को ही राशि भेजी गयी है.
जल्द ही सभी निबंधित किसानों के खाते में प्रथम किस्त की राशि चली जायेगी. इजरायल से कृषि तकनीक सीखने वाले में कृषक शेख मोहम्मद ने अपने इजरायल यात्रा के अनुभव को सभी किसानों के साथ साझा किया. उन्होंने -ऑपरेटिव फार्मिंग की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.
सांकेतिक रूप से दिया गया डमी चेक : चास प्रखंड निवासी सनातन दास व अधीर केवट, चंदनकियारी निवासी मंगली देवी व दिवाकर प्रमाणिक, जरीडीह निवासी गिरधारी सिंह व सोनिया देवी, कसमार निवासी राखो हरि ठाकुर व उर्मिला देवी, पेटरवार निवासी जगदीश गोप व हकीम मुर्म, गोमिया निवासी मोही लाल गोप व ठाकुर देवी, बेरमो निवासी सोनाराम मुमरू व रामजी मुरमू, नावाडीह निवासी बुधन मांझी व नेमचंद ठाकुर सहित अन्य के साथ डमी चेक के माध्यम से प्रथम किस्त की राशि का हस्तांतरण किया गया.
कार्यक्रम के दौरान किसान सारथी रथ को को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ गांव-गांव घूम घूम कर सभी किसानों को कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग की सभी योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें इन योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा.
ये थे मौजूद : कार्यक्रम में बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, चास एसडीओ हेमा प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें