18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपूर्तिकर्ताओं को मानसिक रूप से परेशान कर रहा है बीएसएल

बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने लिखा केंद्रीय इस्पात मंत्री को पत्र आपूर्तिकर्ताओं को जीआरएन निर्गत करने की मांग बोकारो :बोकारो इस्पात संयंत्र के सफल संचालन में इसकी आपूर्तिकर्ताओं की भी अहम भूमिका है. लेकिन कुछ महीनों से बोकारो इस्पात संयंत्र के आपूर्तिकर्ताओं को मानसिक व आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. […]

बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने लिखा केंद्रीय इस्पात मंत्री को पत्र

आपूर्तिकर्ताओं को जीआरएन निर्गत करने की मांग
बोकारो :बोकारो इस्पात संयंत्र के सफल संचालन में इसकी आपूर्तिकर्ताओं की भी अहम भूमिका है. लेकिन कुछ महीनों से बोकारो इस्पात संयंत्र के आपूर्तिकर्ताओं को मानसिक व आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आपूर्तिकर्ताओं को माल आपूर्ति करने के बाद जीआरएन (गुड्स रिसिव नोट) होने में 03-04 माह लग रहा है. बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इससे बियाडा के सभी इकाई सहित 200 से अधिक आपूर्तिकर्ता को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बीएसएल पर आपूर्तिकर्ताओं को जीआरएन निर्गत करने में विलंब की जानकारी इस्पात मंत्री को पत्र लिखकर दी है. चैंबर के अध्यक्ष संजय वैद व महामंत्री महेश कुमार गुप्ता ने इस्पात मंत्री को लिखित पत्र में कहा है, बीएसएल इस विलंब को सामाग्री की गुणवत्ता से जोड़कर देख रहा है, जो सरासर गलत है. कहा : अगर सामाग्री सही या गलत है तो उसकी स्वीकृति या अस्वीकृति 02-03 दिन के अंदर हो जाना चाहिए. आपूर्तिकर्ता सही सामग्री के लिए प्रतिबद्ध है.
बीएसएल के कार्यप्रणाली में गिरावट निरीक्षण में विलंब व अनावश्यक रूप से ऐसे दस्तावेज की मांग जिसका जिक्र कार्यादेश में नहीं है, कर व्यवसायियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. भुगतान होते-होते 05-06 महीना गुजर जा रहा है. इससे आपूर्तिकर्ताओं के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. कारणहर 20 तारीख तक उन्हें जीएसटीरिटर्न भी भरना पड़ता है. इससे आपूर्तिकर्ताओं पर कार्य पूंजी का दबाव बढ़ गया है. चैंबर ने इस्पात मंत्री से अविलंब सकारात्मक पहल लेने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें