बोकारो: सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल की प्राचार्या रीता प्रसाद को साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) ने राज्य की सर्वश्रेष्ठ प्राचार्या घोषित किया है.
एसओएफ की ओर से पेंटीकॉस्टल के निदेशक डॉ डीएन प्रसाद ने गुरुवार को उन्हें ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र व 10 हजार रुपये की राशि सम्मान स्वरूप प्रदान की है. गौरतलब है कि श्रीमती प्रसाद के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने साइंस ओलिंपियाड की परीक्षा में सत्र 2013-14 में बेहतर प्रदर्शन किया है.
मोहन कुमार मिश्र को बेस्ट टीचर अवार्ड : दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक मोहन कुमार मिश्र को साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन ने बेस्ट टीचर का अवार्ड दिया है. नेशनल साइंस ओलिंपियाड व इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड के लिए मोहन कुमार मिश्र को दो ट्रॉफी, दो प्रमाण-पत्र व दस हजार रुपये की राशि (पांच-पांच हजार रुपये दोनों में) मिली है. मिश्र के मार्गदर्शन में बच्चों ने एनएसओ व आइएमओ में बेहतर प्रदर्शन किया है.