बोकारो: सपा का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में डीजीपी राजीव कुमार से रांची में मिला. प्रतिनिधि मंडल ने चास थाना में पदस्थापित प्रभारी प्रेम मोहन के क्रिया कलापों पर चर्चा की.
सपा मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राही ने श्री मोहन पर कई गंभीर आरोप लगाये. डीजीपी से निष्पक्ष जांच की मांग की. सपा नेता मुमताज अली के पुत्र की गिरफ्तारी भी पर भी सवाल उठाया. बोकारो विस प्रभारी सुधीर कुमार जायसवाल ने कहा : श्री अली पिछले 37 वर्षो से राजनीतिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं.
उनके पुत्र को जिस आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उसकी जांच होनी चाहिए. जांच नहीं होने की स्थिति में सपा आंदोलन करेगी. मामले को लेकर चास स्थित कार्यालय में भी गुरुवार को सपा ने बैठक की. इसमें श्री अली के पुत्र की गिरफ्तारी की निंदा की गयी. मौके पर व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तारा सिंह जायसवाल, इंडियन पिपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश सिंह, नरेश दास, जलाल अंसारी, पवन यादव, संजय पाल, काजल महतो, रतन दास सहित अन्य सपा कार्यकर्ता मौजूद थे.