ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार
बोकारो : सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सतनपुर गांव में नकली विदेशी शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. गांव के लोगों के प्रयास से सोमवार की रात को पुलिस ने दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर एक कार (जेएच 09 ए-7591) और सतनपुर गांव के बागती टोला स्थित एक बंद पड़े आवास से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब व विदेशी शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान भी जब्त किया गया है.
गिरफ्तार लोगों में बीएस सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोशी कॉलोनी लकड़ाखंदा निवासी विनोद सिंह (58 वर्ष) व संतोष झा (32 वर्ष) शामिल हैं. इस धंधे में पटना के फतुआ निवासी सुभाष यादव, जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह निवासी राजू साव, सेक्टर दो बी निवासी रंजीत कुमार व मारुती 800 कार (जेएच 09 ए-7591) के मालिक योगेंद्र प्रसाद भी शामिल थे.