चास : बोकारो डीसी के कार्यालय कक्ष में बने कंट्रोल रूम से चुनाव की निगरानी की जा रही थी. बोकारो जिला में पड़ने वाले धनबाद और गिरिडीह लोस क्षेत्र के बूथों की पल-पल की खबर ली जा रही थी.
Advertisement
कंट्रोल रूम से ली जा रही थी पल-पल की जानकारी
चास : बोकारो डीसी के कार्यालय कक्ष में बने कंट्रोल रूम से चुनाव की निगरानी की जा रही थी. बोकारो जिला में पड़ने वाले धनबाद और गिरिडीह लोस क्षेत्र के बूथों की पल-पल की खबर ली जा रही थी. गोमिया, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के 184 बूथों की निगरानी 883 कैमरों से की […]
गोमिया, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के 184 बूथों की निगरानी 883 कैमरों से की जा रही थी. सुबह पांच बजे से ही पुलिस अधिकारी व कर्मचारी काम पर जुट गये थे. कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिहाज से बूथों के हालात पर हर घंटे रिपोर्ट ली जा रही थी.
मतदान शुरू होने से समाप्ति तक सभी बूथों से जानकारी ली गयी. गौरतलब हो कि इससे पूर्व कंट्रोल रूम जिला नियंत्रण कक्ष में बनाया जाता था. इसके कारण कई लोग सूचना लेेने जिला नियंत्रण कक्ष पहुंच गये थे और बाद में जानकारी लेकर डीसी के कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में पहुंचे.
सर, बूथ संख्या 486 में अब तक शुरू नहीं हुआ मतदान…: बांधगोड़ा साइड बूथ संख्या 486 के एक मतदाता ने कंट्रोल रूम में फोन कर देरी से मतदान शुरू होने की शिकायत दर्ज करायी.
कहा कि सुबह सात बजे से ही सैकड़ों लोग वोट देने के लिये लाइन में लग गये थे. लेकिन, इवीएम चालू नहीं हो पाने के कारण वोट नहीं दे पा रहे हैं. सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम के कर्मी सक्रिय हुए और तत्काल बूथ 486 की जानकारी ली.
साथ ही खराब इवीएम के बदले नयी इवीएम उपलब्ध करायी गयी. इसके बाद करीब एक घंटे 45 मिनट देर से वोटिंग शुरू हो पायी. इस प्रकार की सूचनाएं मिलने पर कंट्रोल रूम के अधिकारी व कर्मी सक्रियता दिखाते हुए समस्याओं का समाधान कराते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement