बोकारो : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त कृपानंद झा ने 12 मई को लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए 10 मई की शाम 04:00 बजे से 12 मई की शाम 04:00 बजे तक की अवधि को ड्राई डे घोषित किया है. डीसी के निर्देशानुसार इस अवधि में सभी प्रकार की शराब दुकानें, होटल-बार व रेस्तरां, क्लब सहित उत्पाद अनुज्ञप्ति प्राप्त समस्त परिसर पूर्णत: बंद रहेंगे व मदिरा का बेचना व परोसा जाना पूर्णत: प्रतिबंधित है. इस आदेश का उल्लंघन अथवा अवहेलना करने वाले दोषी व्यक्ति को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 135(सी) व उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत दंडित किया जायेगा.
गिरिडीह लोस: प्रत्याशियों ने तीसरी बार करायी व्यय लेखा जांच : गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सभी प्रताशियों ने गुरुवार को तीसरी बार अपने व्यय लेखा की जांच करायी. पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार व्यय प्रेक्षक गोविंद गर्ग व आय व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार मंडल की उपस्थिति में समाहरणालय के सभा कक्ष में प्रत्याशियों ने लेखा जांच करायी. व्यय लेखा जांच के दौरान सभी सहायक व्यय प्रेक्षक भी मौजूद थे. इसके बाद अब मतदान के बाद अंतिम बार व्यय का लेखा-जोखा लिया जायेगा.
गोमिया विधानसभा के 94 मतदान केंद्र का रेंडमाइजेशन : जिले के गोमिया विधानसभा के 94 मतदान केंद्र के प्रतिनियुक्त सभी पोलिंग पार्टी एवं पोलिंग कर्मियों का रेंडमाइजेशन गुरुवार को एनआइसी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- डीसी कृपानंद झा ने सामान्य प्रेक्षक एस बी बोम्मनहल्ली की उपस्थिति में किया. इस 94 मतदान केंद्र के कुल 416 मतदानकर्मियों को शुक्रवार को ही कलस्टर को भेजा जायेगा.
बताते चलें कि नक्सल प्रभावित व दुर्गम भौगोलिक स्थिति होने के कारण मतदान तिथि के दो दिन पूर्व ही डिस्पैच किया जायेगा. रेंडमाइजेशन के दौरान डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, डीपीएलआर निदेशक पशुपति नाथ मिश्रा, निदेशक डीआरडीए मो सादात अनवर, एपी त्रिपाठी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार आदि मौजूद थे.