23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस का ‘गरीबी हटाओ’ नारा गुमराह करने का तरीका : गडकरी

केंद्रीय मंत्री बोले पाक ने आतंकवादियों का समर्थन बंद नहीं किया तो पानी बंद करने पर करेंगे विचार बोकारो : भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को बोकारो के सेक्टर नौ मोड़ वैशाली मैदान में धनबाद के पार्टी प्रत्याशी पीएन सिंह के समर्थन में […]

केंद्रीय मंत्री बोले

पाक ने आतंकवादियों का समर्थन बंद नहीं किया तो पानी बंद करने पर करेंगे विचार

बोकारो : भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को बोकारो के सेक्टर नौ मोड़ वैशाली मैदान में धनबाद के पार्टी प्रत्याशी पीएन सिंह के समर्थन में जनसभा की. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने आतंकवाद और आतंकवादियों का समर्थन बंद नहीं किया तो पाकिस्तान का पानी बंद करने पर भी हमें विचार करना होगा. यह करने की ताकत भाजपा सरकार में है.

भाजपा सरकार गांव, गरीब, मजदूर व किसान के लिए कई काम कर रही है. वहीं विपक्ष विकास के बजाय सांप्रदायिकता का सहारा ले रहा है. कांग्रेस अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. आजादी के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू ने गरीबी हटाने की बात की. उसके बाद इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था. राजीव गांधी ने भी यही नारा दिया. इसके बाद सोनिया गांधी के नेतृत्व में मनमोहन सिंह की सरकार के समय में इसे पुन: दोहराया गया.

अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महीने में छह हजार रुपया देकर गरीबी हटाने का वादा कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि कांग्रेस नेता जनता को सिर्फ गुमराह कर रहे हैं. हमारी सरकार जो कहती है, उसे पूरा करती है. श्री गडकरी ने जनता से धनबाद प्रत्याशी पीएन सिंह को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की.

बदल रही है देश की तस्वीर

कहा कि जो काम पचास साल में नहीं हुआ, वह काम मोदी सरकार में हो रहा है. देश की तस्वीर बदल रही है. गंगा अविरल व निर्मल बह रही है.

अभी मात्र 30 प्रतिशत काम हुआ है. 2020 मार्च तक गंगा की सफाई का काम पूरा हो जायेगा. सड़कों का तेजी से निर्माण हो रहा है. जिन पर होकर देश आगे बढ़ रहा है, तरक्की कर रहा है.

नये शोध कार्यक्रमों को बढ़ावा दे रही सरकार

श्री गडकरी ने कहा कि भाजपा सरकार शोध को बढ़ावा देने के लिए भी लगातार काम कर रही है, ताकि हर क्षेत्र में पूर्णत: तकनीकी कुशलता प्राप्त की जा सके. नागपुर में चावल की भूसी से सीएनजी बनाने का प्रयोग किया है. हमारा सपना है कि देश में बायो सीएनजी से सभी वाहन चले. आने वाले समय में प्लास्टिक की बोतलों की जगह बायो प्लास्टिक इथनोल की बोतलें ले लेंगी, जो पर्यावरण के अनुकूल होंगी. इन्हें तैयार करने में देश के किसानों की बड़ी भूमिका होगी. भाजपा सरकार में सीमेंट से बनने वाली रोड की गारंटी है कि वह सड़क दो सौ साल तक मजबूती के साथ टिकाऊ रहेगी. जलमार्ग को भी सुदृढ़ किया जायेगा.

यह थे मौजूद

सभा में भाजपा के झारखंड प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल, गिरिडीह के सांसद रवींद्र पांडेय, धनबाद के प्रत्याशी पीएन सिंह, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, जिलाध्यक्ष विनोद महतो, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष रीतु रानी सिंह, संचालन समिति के संयोजक रोहित लाल सिंह, सह संयोजक एनके राय, अजीत महतो, राज्य महिला आयोग की सदस्य आरती राणा, जिला महामंत्री दिलीप श्रीवास्तव, जिला मंत्री मृत्युंजय शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मयंक सिंह, मीडिया प्रभारी विद्यासागर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें