चास: चास थाना क्षेत्र के सोलागीडीह, तालाब के पास गुरुवार को कोयला से लदी साइकिल की चपेट में आने से सोलागीडीह डोमपाड़ा निवासी नीलमणी देवी (45) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
स्थानीय लोगों ने मुआवजा व नियोजन की मांग को लेकर धनबाद पुरुलिया राष्ट्रीय मुख्य पथ को चार घंटे तक आवागमन बाधित रखा. घटना की सूचना मिलते ही चास थाना प्रभारी प्रेम मोहन व प्रखंड विकास पदाधिकारी विजेंद्र कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. इसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष मिहिर सिंह के हस्तक्षेप के बाद जाम खत्म हुआ.