चंदनकियारी : बोकारो जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास ने चंदनकियारी क्षेत्र अंतर्गत पाडुआ दामोदर नदी घाट पर शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाया. इसमें दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किया गया.
विभाग ने अमलाबाद पुलिस को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. पुलिस ने अवैध खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर एक चालक मनोज तुरी को जेल भेज दिया वही दूसरा चालक भाग गया. खनन पदाधिकारी ने बताया कि दामोदर नदी से सटे धनबाद जिला के जामाडोबा इंटेकवेल के द्वारा जल समस्या को लेकर मिल रही शिकायत के आधार पर छापेमारी की गयी थी. छापेमारी दल में खनन विभाग के इंस्पेक्टर बीबी प्रामाणिक, अमलाबाद ओपी जगदीश प्रसाद आदि शामिल थे.