बोकारो : क्या आप घुटना के दर्द से परेशान हैं? घुटना के ऑपरेशन के लिए बाहर जाने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. बोकारो जेनरल अस्पताल में दो से तीन माह में यह सुविधा बहाल होने जा रही है. गौरतलब है कि बोकारो जेनरल अस्पताल (बीजीएच) के अस्थि रोग विभाग में दो मरीजों का टोटल नी (घुटना) रिप्लेसमेंट सजर्री सफलतापूर्वक की गयी.
इस शल्य प्रक्रिया को अस्पताल में 28 जून को आयोजित टोटल नी रिप्लेसमेन्ट सजर्री कार्यशाला के दौरान की गयी. कार्यशाला में कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल-कोलकाता के अस्थि रोग विभाग से आये सजर्न व विशेषज्ञ डॉ राजीव चटर्जी व डॉ ए गांगुली ने चिकित्सकों को इस शल्य प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराया़ बीजीएच में यह सजर्री अस्पताल के अस्थि रोग विभाग के प्रमुख डॉ एनडी कच्छप व उनकी टीम द्वारा डॉ चटर्जी व डॉ गांगुली की देख-रेख में की गयी़ सजर्री की प्रक्रिया में बीजीएच के एनेस्थिसिया विभाग की प्रमुख डॉ ए साहू व वरीय उप निदेशक डॉ जी साहा का भी योगदान रहा़ सजर्री के बाद दोनों मरीज बिल्कुल स्वस्थ हैं. बिना किसी तकलीफ के चल रहें हैं़ इस प्रकार की सजर्री अब बीजीएच में आगे भी नियमित रूप से करने की योजना ह़ै