बोकारो: बीएसएल सहित सेल के अधिकारियों के लिए सोमवार खुशी का दिन रहा तो मंगलवार को कर्मियों की बारी थी. सोमवार को बीएसएल के 373 अधिकारियों की प्रोमोशन लिस्ट निकली.
मंगलवार को बीएसएल सहित सेल के कर्मियों के वेज रिवीजन के भुगतान का समय निर्धारित किया गया. नयी दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक में कर्मियों के वेज रिवीजन पर अंतिम रूप से मुहर लगी. यूनियन व सेल प्रबंधन के बीच मंगलवार को देर रात तक हुई बैठक में वेज रिवीजन की राशि के भुगतान के समय पर सहमति बनी.
भुगतान जुलाई में शुरू : नयी दिल्ली से बैठक की जानकारी देते हुए एनजेसीएस नेता राजेंद्र सिंह ने बताया : सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. सुबह 11.30 बजे शुरू बैठक रात के करीब 10 बजे तक चली. श्री सिंह ने बताया : रिवीजन की 50 प्रतिशत राशि का भुगतान 15 से 17 जुलाई के बीच कर दिया जायेगा. शेष 50 प्रतिशत राशि का भुगतान फरवरी 2015 के पहले कर दिया जायेगा. बैठक में चारों यूनियन (इंटक, एटक, सीटू व एचएमएस) के प्रतिनिधि व सेल के डायरेक्टर-फाइनांस, डायरेक्टर-पर्सनल, सभी प्लांट के इडी उपस्थित थे.
10 जून को इस्पात मंत्रालय से मिली थी हरी झंडी : सेल कर्मियों के वेज रिवीजन को 10 जून को इस्पात मंत्रालय से हरी झंडी मिल गयी थी. उसके बाद से ही एनजेसीएस की बैठक का इंतजार हो रहा था. कारण एनजेसीएस की बैठक में ही रिवीजन पर अंतिम रूप से मुहर लगनी थी. नये वेतनमान में दो सौ से लेकर चार सौ रुपये तक की वृद्धि की गयी. मालूम हो कि कर्मियों का रिवीजन 01.01.2012 से लंबित है. बीएसएल सहित सेल के लगभग 92 हजार कर्मी रिवीजन का लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे. मंगलवार को इंतजार की घड़ी समाप्त हो गयी.
ये होगा नया वेतनमान
ग्रेड एक्सिटिंग रिवाइज्ड
एस-1 8630 – 3 % – 12080 15830 – 3 % – 22150
एस-2 8890 – 3 % – 12650 16300 – 3 % – 2300
एस-3 9160 – 3 % – 13150 16800 – 3 % – 24110
एस-4 9440 -3 %- 13930 17100 – 3 % – 25540
एस-5 9730 – 3 % – 15020 17300 – 3 % – 27540
एस-6 10120 – 3 % – 16400 17500 – 3 % – 30070
एस-7 10530 – 3 % -17030 17600 – 3 % – 31230
एस-8 10960 – 3 % -17680 17700 – 3 % – 32420
एस-9 11400 – 3 % – 19350 17800 – 3 % – 35480
एस-10 11860 – 3 % – 22920 17900 – 3 % – 42030
एस-11 12460 – 3 % – 23970 18000 – 3 % – 43950