बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म मेंटल में 200 डांसरों के साथ थिरकते नजर आयेगें. बॉलीवुड में चर्चा है सलमान खान पर उनकी फिल्म मेंटल में एक जबरदस्त एंट्री सौंग फिल्माया जाने वाला है.
इस फिल्म में सलमान 200 डांसरो के साथ डांस करते नजर आयेगें. बताया जाता है इस गाने की शूटिंग सलमान इसी हफ्ते में करने जा रहे है.
सलमान की फिल्म मेटल का निर्माण और निर्देशन उनके भाई सोहैल खान कर रहे है. मेंटल में सलमान के अलावा डेजी शाह. बिग बॉस फेम सना खान, तब्बू, अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल,यश टौंक और मुकुल देव की मुख्य भूमिका है. चर्चा है इस फिल्म में डैनी मुख्य खलानयक की भूमिका निभायेगें. मेंटल 24 जनवरी को प्रदर्शित होगी.