बोकारो : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी. इसको देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से परीक्षा केंद्रों के आसपास के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गयी है. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली में, जबकि इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी. चास अनुमंडल क्षेत्र में मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 57 व इंटर परीक्षा के लिए 35 केंद्र बनाये गये है.
जहां कुल 49494 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. डीइओ नीलम आइलिन टोप्पो ने बताया कि सभी केंद्रों पर वीक्षकों को प्रतिनियुक्त कर दी गयी है. जैक के निर्देश के अनुसार सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है. उपायुक्त ने शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.