चास: चास नगर परिषद उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान व कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार के बीच चल रहा विवाद अब और तुल पकड़ने लगा है. इसे लेकर गुरुवार को नप कार्यालय में बैठक हुई.
अध्यक्षता नप अध्यक्ष गंगा देवी भालोटिया ने की. इसमें पिछले दिनों घटित घटना की निंदा की गयी. निर्णय लिया गया कि निर्वाचित अध्यक्ष रहते बोर्ड सहित अन्य समिति की बैठक में उपाध्यक्ष श्री खान को नहीं बुलाया जायेगा. साथ ही पूर्व पारित उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को क्रियान्वयन किया जाये. इसके अलावा स्थायी समिति निविदा तथा अन्य समितियों में उपाध्यक्ष को नहीं रखने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
बताते चले कि 25 जून को नप अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी अपने तकनीकी सदस्यों के साथ चास स्थित कैलाश नगर के जल जमाव क्षेत्र का जायजा लेने गये थे. इसकी सूचना नप उपाध्यक्ष को नहीं थी. इसकी सूचना मिलते ही उपाध्यक्ष जांच स्थल पर पहुंच कर कार्यपालक पदाधिकारी से भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से धमकी दी गयी थी. मौके पर पार्षद दीपक दे, सरोज कुमार, संतोष राउत, रामा शंकर, मो आजाद,केएन सिंह आदि उपस्थित थे. इधर दूसरी ओर से नप अध्यक्ष श्रीमती भालोटिया ने नप उपाध्यक्ष को एक पत्र लिख कर मामले में स्पष्टीकरण मांगा है.