बोकारो: बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र के साथ गुरुवार को इस्पातकर्मियों की अंतक्रिया हुई. नयी सोच, नयी दिशा नामक इस कार्यक्रम में श्री मैत्र के साथ अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एस दासगुप्ता, अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए बंदोपाध्याय, महाप्रबंधकगण व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
कार्यक्रम में संयंत्र के विभिन्न विभागों से लगभग 100 इस्पातकर्मियों ने भाग लिया़. कार्यकारी महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) पी आर बालासुब्रहमणियन ने शीर्ष प्रबंधन के सदस्यों और प्रतिभागियों का स्वागत किया और परिचर्चा की पृष्ठभूमि पर जानकारी दी.
इसके बाद श्री कपूर रंजन (स्ट्ररल शॉप), एस के बोड़ाल (सीएंडए) तथा लखविंदर सिंह (कोक अवन) ने एक प्रस्तुति के माध्यम से प्रतिभागियों को बीएसएल के उत्पादन व तक्नो-आर्थिक पैरामीटर्स की अद्यतन स्थिति, सेल के अन्य संयंत्रों तथा अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों के उत्पादन के तुलनात्मक आंकड़े, संयंत्र की भावी परियोजनाएं तथा प्राथमिकताओं की जानकारी दी़ श्री मैत्र ने सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कर्मियों को सभी सुरक्षा पहलुओं के प्रति सतर्कता बरतने का निर्देश दिया़ समापन पर सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) अनुपमा तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया़.