कतरास : धनबाद सीबीआइ की 12 सदस्यीय टीम ने बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के सलानपुर कोलियरी कार्यालय के चीफ कैशियर प्रवीण राय को शनिवार को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. सुबह 10 बजे से 12.20 बजे तक कार्यालय में टीम ने आरोपी से पूछताछ की. फिर उसे लेकर भूली स्थित उसके क्वार्टर गयी. वहां पर उसके आवास को भी खंगाला. सीबीआइ ने यह कार्रवाई सेवानिवृत्त कोलकर्मी तुलसी सिंह की शिकायत पर की है. तुलसी को सालाना बोनस चाहिए था.
यह है मामला: गिरिडीह के रहने वाले सेवानिवृत्त कोलकर्मी तुलसी सिंह अपने सालाना बोनस 55 हजार के लिए कई दिनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. कैशियर ने पहले काफी दिनों तक घुमाया. फिर सात-आठ दिनों से कह रहा था कि 10 हजार रुपये दे दो, तुरंत काम हो जायेगा. थक हार कर तुलसी सीबीआइ की शरण में गये. तुलसी सिंह सलानपुर कोलियरी की पांच नंबर खदान में हॉलेज खलासी के पद पर कार्यरत थे. वह 2017 में सेवानिवृत्त हुए थे. चीफ कैशियर प्रवीण राय मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला था. कोलियरी के पीओ जयराम सिंह ने बताया कि सीबीआइ टीम ने कैशियर को पैसा लेते रंगेहाथ पकड़ा है. टीम हमें जानकारी देकर कैशियर को अपने साथ ले गयी है.
केमिकलयुक्त नोट लेते ही टीम ने पकड़ लिया : शनिवार को पूर्वाह्न 10 बजे बाइक से टीम के दो पदाधिकारी पहुंचे. बाकी अधिकारी बोलेरो में सवार होकर कार्यालय के बाहर थे. बाइक में सवार टीम के पदाधिकारियों ने तुलसी सिंह को केमिकल लगा दो हजार के तीन नोट व 500 के आठ नोट थमाकर कैशियर को देने की हिदायत दी. जैसे ही शिकायतकर्ता ने केमिकल युक्त पैसा कैशियर को सौंपा. टीम ने उसे तुरंत रंगेहाथ पकड़ लिया. कुछ ही क्षणों में बोलेरो भी आ धमकी.