गोमिया : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गोमिया प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों व अधिकारियों ने जागरूकता अभियान रैली निकाल कर लोगों को मतदाता के प्रति जवाबदेह बनने की जानकारी दी गयी. जागरूकता रैली गोमिया गर्वमेंट कॉलोनी से निकलकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों तक भी पहुंची.
जगह-जगह सभा कर लोगों और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बीडीओ मोनी कुमारी व सीओ यशवंत नायक ने मतदाता प्रतिज्ञा पत्र पढ़कर शपथ दिलायी. शपथ पढ़ते हुए सभी लोगों ने संकल्प लिया कि ‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे, तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे.
मौके पर प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, सीओ यशवंत नायक, बीडीओ मोनी कुमारी, बीओ अमिताभ झा, सीआइ सुरेश प्रसाद वर्णवाल, जीपीएस मनोज कुमार, राजीव रंजन, मो अशरफ, नरोत्तम कुमार, पवन कुमार, कृपाशंकर शंभु के अलावा उत्तम सिन्हा, बी पासवान, नगीना खातुन, संदीप कुमार, धीरण प्रजापति, संतोष प्रसाद, भृगु कुमार डे सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.