Advertisement
तलगड़िया : ट्रेलर की चपेट में आकर दो बाइक सवारों की मौत
तलगड़िया : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तलगड़िया मुख्य पथ स्थित बांधडीह मोड़ के पास ट्रेलर (आरजे19जीएफ 8302) की चपेट में आने से बाइक (जेएच09एए-9859) सवार दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान धनबाद जिला के थाना गोविंदपुर, सबलपुर बस्ती (भुइंफोड़ मंदिर के निकट) निवासी दिलीप कुमार (50 वर्ष) व सियालजोरी थाना क्षेत्र […]
तलगड़िया : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तलगड़िया मुख्य पथ स्थित बांधडीह मोड़ के पास ट्रेलर (आरजे19जीएफ 8302) की चपेट में आने से बाइक (जेएच09एए-9859) सवार दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान धनबाद जिला के थाना गोविंदपुर, सबलपुर बस्ती (भुइंफोड़ मंदिर के निकट) निवासी दिलीप कुमार (50 वर्ष) व सियालजोरी थाना क्षेत्र के बनगड़िया ओपी के पर्वतपुर गांव निवासी गौरी नाथ सिंह (40 वर्ष) के रूप में हुई है.
घटना शनिवार की रात साढ़े आठ बजे की है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग को ले सड़क जाम कर दिया. सूचना पर चास एसडीपीओ बाहामन टूटी व चास सीओ वंदना सेजवलकर घटनास्थल पर पहुंची. सीओ ने स्थानीय लोगों से बात कर उन्हें समझा कर सड़क जाम समाप्त कराया.
कैसे हुई घटना : मृतक दिलीप कुमार और गौरी नाथ सिंह इलेक्ट्रोस्टील कंपनी के अंतर्गत काम करने वाली जीआरएल नामक ठेका कंपनी में पे लोडर चालक थे. दोनों बाइक से चाय पीने बांधडीह आये थे. इसी दाैरान बांधडीह मोड़ के निकट इलेक्ट्रोस्टील कंपनी से छड़ लोड कर आ रहे उक्त ट्रेलर की चपेट में आ गये.
बाइक ट्रेलर में फंस कर रोड पर करीब 100 मीटर तक गयी. इसके बाद चालक ट्रेलर खड़ा कर भाग गया. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है. पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि रविवार को दोनों शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement