Advertisement
बोकारो : कार्यकर्ता व लाभुकों के लिए पदयात्रा निकालेगी भाजपा
बोकारो : भारतीय जनता पार्टी, बोकारो विधानसभा की बैठक गुरुवार को बोकारो विधायक बिरंची नारायण के आवासीय कार्यालय में हुई. बतौर मुख्य अतिथि महागामा विधायक अशोक भगत ने आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी. श्री भगत ने कहा : भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. कार्यकर्ताओं के बल पर ही पार्टी केंद्र की सत्ता तक काबिज हुई […]
बोकारो : भारतीय जनता पार्टी, बोकारो विधानसभा की बैठक गुरुवार को बोकारो विधायक बिरंची नारायण के आवासीय कार्यालय में हुई. बतौर मुख्य अतिथि महागामा विधायक अशोक भगत ने आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी.
श्री भगत ने कहा : भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. कार्यकर्ताओं के बल पर ही पार्टी केंद्र की सत्ता तक काबिज हुई है. पुराने कार्यकर्ताओं के सत्यपान व नये कार्यकर्ता को जोड़ने के लिए पार्टी 15 से 25 दिसंबर तक विस क्षेत्र में पद यात्रा निकालेगी.
सत्ता परिवर्तन की बात अफवाह : श्री भगत से जब पूछा गया क्या झारखंड में सत्ता की बागडोर किसी अन्य नेता को दी जायेगी, तो उन्होंने कहा : रघुवर दास सीएम बने रहेंगे. सत्ता परिवर्तन की बात अफवाह है. 11 सांसदों के साथ प्रदेश अध्यक्ष की बैठक नियमित थी.
श्री भगत ने कहा : पारा शिक्षकों के लिए पार्टी गंभीर है. राजस्व के अनुसार सकारात्मक फैसला लिया जायेगा. जिलाध्यक्ष विनोद महतो ने कहा : कार्यकर्ता को जो टास्क दिया गया है, उसे पूरा करेंगे. मौके पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण, विस प्रभारी दीप नारायण, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहितलाल सिंह, समेत विभिन्न मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे.
हर मंडल में 26 कार्यकर्ता की टोली
श्री भगत ने कहा : बोकारो विस में 09 मंडल है. हर मंडल में 26 विशेष कार्यकर्ताओं की टोली होगी. प्रत्येक बूथ में वर्तमान सदस्यों के अलावा कम से कम 25 नये सदस्य बनाना है.
कहा : केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभुकों की सूची बनायी जायेगी. लाभुकों के लिए एक सम्मेलन भी किया जायेगा. जिन्हें लाभ नहीं मिला है, उन तक केंद्र-राज्य की योजना से जोड़ा जायेगा. सभी मंडल के लिए अलग-अलग तिथि तय की गयी है.
भाजपा कभी हारती नहीं, सीख लेती है
बैठक के बाद श्री भगत ने प्रेस से बात किया. कहा : तीनों राज्य के परिणाम भाजपा के लिए सबक है. पार्टी इससे सीख लेगी. 2019 आम चुनाव के पहले यह हार कार्यकर्ताओं को ज्यादा ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रेरित करेगा.
कहा : राजस्थान पर 05 साल का ट्रेंड रहा है, बावजूद इसके पार्टी ने बेहतर किया. एमपी में भाजपा का मत प्रतिशत कांग्रेस से अधिक रही. जबकि छत्तीसगढ़ में हार अप्रत्याशित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement