नागेश्वर, गोमिया
गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र की दर्जनों गावों में प्रकृति ने विरासत में पहाड़, नदियां और वन दिये हैं. लेकिन उन क्षेत्रों में दिन प्रतिदिन जंगल उजड़ते जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण काफी चिंतित हैं. बड़की सिधावारा पंचायत क्षेत्र के निकट झुमरा पहाड़ के तलहटी मुरपा ग्राम की महिलाओं ने संकल्प लिया है कि जंगल को बचाने के लिए किसी भी कीमत पर न तो वन को काटने देगे, न ही काटेंगे. जो जंगल को काटेंगे उसे दंडित भी करने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें… बोकारो में 71 हजार घूस लेते नाजिर गिरफ्तार
महिलाएं एकजुट होकर मुरपा रोला आदि क्षेत्र में भ्रमण कर गांवों में जंगल बचाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं, महिलाओं के द्वारा भ्रमण के दौरान गीत भी गाकर लोगों को वन बचाओ अभियान के लिए प्रेरित किया. अभियान में जुड़ी महिलाओं में राखी देवी, रजू देवी, टेकनी देवी, सरिता देवी, सुमित्रा देवी, बिलवा देवी, रोहनी देवी, रीता देवी, सुमित्रा देवी, राधा देवी, मीना देवी, गंगीया देवी, फुलिया देवी, राधा देवी आदि शामिल हैं.