Advertisement
रिटायर एजीएम के बंद आवास से लाखों की चोरी
बोकारो : नगर के सेक्टर चार एफ, आवास संख्या 6037 निवासी बीएसएल के सेवानिवृत्त एजीएम विजेंद्र कुमार प्रसाद के आवास में मंगलवार की रात चोरी हुई. चोर आवास से लाखों का जेवर और अन्य सामान ले गये हैं. स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण पुलिस ने मौके से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया […]
बोकारो : नगर के सेक्टर चार एफ, आवास संख्या 6037 निवासी बीएसएल के सेवानिवृत्त एजीएम विजेंद्र कुमार प्रसाद के आवास में मंगलवार की रात चोरी हुई. चोर आवास से लाखों का जेवर और अन्य सामान ले गये हैं. स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण पुलिस ने मौके से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.
कोडरमा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर हैं गृहस्वामी : श्री प्रसाद फिलहाल कोडरमा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर हैं. घटना की सूचना पाकर श्री प्रसाद की पुत्री धनबाद के कुसुम बिहार, फेज संख्या 2 निवासी पंखुरी रंजन बोकारो पहुंची. बताया : शनिवार को पिताजी मां को लेकर घुटने का इलाज कराने मुंबई गये हुए हैं. चोर आवास के मुख्य गेट पर लगे लोहा के दरवाजा का लॉक तोड़ आवास में घुसे. इसके बाद घर के तीन कमरा, किचन, बाथरूम, स्टोर रूम आदि का भी दरवाजा और इंटर लॉक तोड़ दिया.
ड्रेसिंग टेबल में थी अलमारी की चाबी : अलमारी का चाबी घर में ही ड्रेसिंग टेबल में थी. चोर वहां से चाबी लेकर अलमीरा खोल लाखों का जेवर और कीमती सामान ले गये. चोरों ने आवास में लगी एलइडी टीवी को भी ले जाने का प्रयास किया, लेकिन टीवी निकालने में सफलता नहीं मिली, तो टीवी के स्क्रीन को क्षतिग्रस्त कर दिया.
स्थानीय लोगों ने रात के समय पुलिस को बुलाया : चोर रात डेढ़ बजे घर में घुसे. इस दौरान आवास का इंटरलॉक और दरवाजा तोड़ने की आवाज काफी जोर से आ रही थी. आवाज सुनकर उक्त ब्लॉक में रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना फोन पर पुलिस को दी. कुछ ही देर में सेक्टर 4 थाना की गश्ती दल टीम मौके पर पहुंच गयी. पुलिस आवास की घेराबंदी कर रही थी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने देखा : चार युवक आवास की चहारदीवारी फांद कर पुलिस को चकमा देकर भाग गये. पुलिस ने संदेह के आधार पर रात के समय एक युवक को हिरासत में लिया है.
सहरसा के पूर्व विधायक के अावास में चोरी
बोकारो. सेक्टर 12 के लोहांचल कॉलोनी प्लॉट संख्या 64 निवासी सहरसा के पूर्व विधायक सतीश चंद्र झा के आवास में चोरी हुई. घटना के दौरान श्री झा के आवास में ताला बंद था. वह आवास में ताला बंद कर पूरे परिवार के साथ शहर से बाहर गये हुए थे. घटना की जानकारी आस पड़ोस के लोगों को मंगलवार की रात मिली. पड़ोस के लोगों ने रात के समय श्री झा के आवास का ताला टूटा हुआ देखकर इस बात की सूचना सेक्टर 12 पुलिस को दी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement