14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकल सेल के लिए कोयला का ऑफर देने को लेकर कोल इंडिया से हरी झंडी !

बेरमो : बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल की कई परियोजनाओं में कोयला का ऑफर नहीं दिये जाने के कारण पांच माह से ब‍ंद लोकल सेल के खुलने की चर्चा जोरों पर है. प्रबंधकीय सूत्रों के अनुसार इ-ऑक्शन के तहत कोयला का ऑफर देने के लिए कोल इंडिया से हरी झंडी मिल गयी है. इस बाबत कोल […]

बेरमो : बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल की कई परियोजनाओं में कोयला का ऑफर नहीं दिये जाने के कारण पांच माह से ब‍ंद लोकल सेल के खुलने की चर्चा जोरों पर है. प्रबंधकीय सूत्रों के अनुसार इ-ऑक्शन के तहत कोयला का ऑफर देने के लिए कोल इंडिया से हरी झंडी मिल गयी है. इस बाबत कोल इंडिया से सीसीएल मुख्यालय को भी पत्र भेज दिया गया है.
लेकिन, मुख्यालय से अभी किसी एरिया को पत्र नहीं भेजा गया है. हालांकि, कई एरिया प्रबंधन ने विभिन्न परियोजनाओं में चलने वाले लोकल सेल के लिए कोयला का ऑफर भेजने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. सीसीएल बीएंडके एरिया क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा एकेके और कारो परियोजना के लिए 50-50 हजार टन कोयला का ऑफर तीन दिन पहले सीसीएल मुख्यालय भेज दिया गया है. प्रबंधन के अनुसार दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक कोयला का ऑफर आ जाने की संभावना है.
सीसीएल मुख्यालय से जीएम सेल्स अनिमेष कुमार का कहना है कि वह इस संबंध में किसी तरह का बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं. मालूम हो कि चार दिन पूर्व सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह के कारो परियोजना दौरे के क्रम में विस्थापित व ग्रामीणों ने उनसे लोकल सेल के लिए कोयला का ऑफर दिये जाने का आग्रह किया था. इधर, लोकल सेल से जुड़े लोडिंग मजदूर, ट्रक ऑनर, डीओ धारक के अलावा विस्थापित-ग्रामीण भी लोकल सेल खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
लोकल सेल खोलने की मांग को लेकर होते रहे हैं प्रयास
छह अक्तूबर : स्वांग-गोविंदपुर परियोजना के लोकल सेल से जुड़े लोगों ने बैठक कर पीओ को ज्ञापन सौंपा.
25 अक्तूबर : स्वांग-गोविंदपुर परियोजना के लोकल सेल से जुड़े लोगों ने कांटा घर जाम किया.
28 अक्तूबर : विस्थापित ग्रामीण बेरोजगार ट्रक ऑनर, लोडिंग मजदूरों ने कारो-एकेके परियोजना ने सीसीएल बीएंडके प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा.
दो नवंबर : विस्थापित ग्रामीण बेरोजगार ट्रक ऑनर, लोडिंग मजदूरों और कारो-एकेके परियोजना के लोकल सेल से जुड़े लोगों ने करगली में महात्मा गांधी चौक पर प्रदर्शन व सभा की. बीएंडके एरिया प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा.
चार नवंबर : स्वांग-गोविंदपुर परियोजना के लोकल सेल से जुड़े लोगों ने बैठक कर चरणबद्ध आंदोलन का बिगुल फूंका.
पांच नवंबर : डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने सीसीएल ढोरी एरिया की तारमी व एसडीओसीएम परियोजना के लोकल सेल से जुड़े मजदूरों के साथ ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन व सभा की.
15 नवंबर : करगली गांधी चौक पर विस्थापित ग्रामीण बेरोजगार ट्रक ऑनर, लोडिंग मजदूरों व कारो-एकेके परियोजना के लोकल सेल से जुड़े लोगों ने क्षेत्रीय प्रबंधन का पुतला फूंका.
16 नवंबर : बीएंडके एरिया के चक्का जाम की घोषणा.
16 नवंबर : सीसीएल स्वांग-गोविंदपुर परियोजना के लोकल सेल से जुड़े लोगों ने स्वांग कोलियरी प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना दिया.
सांसद और विधायकों ने भी की कोशिश
छह नवंबर काे बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटूल ने कारो परियोजना के लोकल सेल से जुड़े एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सीसीएल मुख्यालय में जीएम सेल्स एवं डीटी से मुलाकात की. सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने मामले को लेकर सीसीएल के सीएमडी से दूरभाष पर बात की कोयले का ऑफर दिये जाने को लेकर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो की ढोरी क्षेत्रीय प्रबंधन से वार्ता हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें