Advertisement
चास : ओडीएफ गांवों में पाइप लाइन से होगी पेयजलापूर्ति : बीडीओ
चास : ओडीएफ गांवों में पाइप लाइन का विस्तार किया जायेगा. ताकि ग्रामीण जनता को शुद्ध पेयजल दिया जा सके. इसको लेकर ओडीएफ होने वाले गांवों का दो दिनों में प्रस्ताव संबंधित पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को देना है. ताकि पेयजल आपूर्ति करने के लिये प्राक्कलन बनाकर कार्य शुरू किया जा सके. यह […]
चास : ओडीएफ गांवों में पाइप लाइन का विस्तार किया जायेगा. ताकि ग्रामीण जनता को शुद्ध पेयजल दिया जा सके. इसको लेकर ओडीएफ होने वाले गांवों का दो दिनों में प्रस्ताव संबंधित पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को देना है. ताकि पेयजल आपूर्ति करने के लिये प्राक्कलन बनाकर कार्य शुरू किया जा सके. यह कहना है चास बीडीओ संजय शांडिल्य का.
वह सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख सभागार में मुखिया व स्वच्छताग्रही के साथ स्वजल योजना के तहत आयोजित बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि स्वजल योजना को हर हाल में धरातल स्तर पर सफल बनाना है. इसको लेकर पंचायत प्रतिनिधियों को सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है. श्री शांडिल्य ने कहा कि 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जा रहा है. मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को घर-घर घूमकर शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित करना होगा.
ताकि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच नहीं करे. साथ ही उन्होंने पंचायत स्तर पर मॉर्निंग फॉलोअप चलाने पर बल दिया. ताकि लोग ओडीएफ के महत्व को समझ सके. इसके अलावा सभी मुखिया को अपने-अपने पंचायतों में पांच-पांच बेहतर शौचालय का रंग-रोगन कराने का निर्देश दिया गया. ताकि जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जा सके.
उन्होंने कहा कि चास प्रखंड ओडीएफ प्रखंड घोषित हो गया है, लेकिन अभी तक शौचालय निर्माण का 60 फीसदी फोटो ही वेबसाइट में अपलोड हो पाया है. इसको देखते हुये शत-प्रतिशत फोटो अपलोड करने की जिम्मेदारी स्वच्छताग्रही को लेनी होगा. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर यूनिसेफ प्रतिनिधि अमित कुमार, प्रखंड समन्वयक पंकज पांडेय सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया व स्वच्छताग्रही मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement