Advertisement
चास : सोलागीडीह तालाब की नहीं हुई सफाई, शिकायत
मित्र परिषद ने नगर निगम पर लगाया पक्षपात का आरोप चास : बोकारो डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल के नेतृत्व में सोमवार को चास क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीसी ने चास सोलागीडीह तालाब का निरीक्षण किया. यहां के आयोजक मंडली मित्र परिषद की ओर से चास नगर निगम के […]
मित्र परिषद ने नगर निगम पर लगाया पक्षपात का आरोप
चास : बोकारो डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल के नेतृत्व में सोमवार को चास क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीसी ने चास सोलागीडीह तालाब का निरीक्षण किया. यहां के आयोजक मंडली मित्र परिषद की ओर से चास नगर निगम के खिलाफ पक्षपात करने का आरोप लगाया गया. मित्र परिषद के अध्यक्ष सह वार्ड-33 के पार्षद जय प्रकाश तापड़िया ने डीसी से शिकायत करते हुये कहा कि निगम की ओर से यहां अतिरिक्त सफाई कर्मी नहीं दिया गया है.
इस कारण अभी भी लगभग सात एकड़ जमीन पर फैले तालाब की सफाई नहीं हो पायी है. जबकि यहां 20 हजार से अधिक छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि उन्हें निगम की ओर से वार्ड-6 के मुहल्लों की सफाई के लिये जो कर्मी दिये गये हैं, उन्हीं कर्मियों से काम करवाया जा रहा है, लेकिन इससे कर्मियों को परेशानी हो रही है और कार्य भी धीमा हो रहा है. क्योंकि इन्हीं कर्मियों से मुहल्लों की भी सफाई करवायी जा रही है.
आयोजकों की समस्या सुनने के बाद डीसी श्री बरनवाल ने वहीं मौजूद निगम के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव को शीघ्र समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. साथ ही आयोजकों को धैर्य रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि शीघ्र आवश्यक सफाई कर्मी देकर तालाब के आसपास साफ-सफाई करवायी जायेगी. मौके पर चास एसडीएम सतीश चंद्रा, चास एसडीपीओ बहामन टुटी, स्थानीय पार्षद संतोष राउत, अजय राय, मंतोष ठाकुर, दिनेश तिवारी, रंजन, संजीव, अप्पू सरकार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement