Advertisement
बोकारो : कुल्हा व घुटना रिप्लेसमेंट में बीजीएच वरदान
चार वर्षों में दर्जनों मरीजों का घुटना व हीप ज्वाइंट रिप्लेसमेंट हुआ बोकारो : बोकारो जेनरल अस्पताल हीप (कुल्हा) व घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी क्षेत्र में उभरता हब बनता जा रहा है. अब तक दर्जनों लोगों को हीप व घुटना रिप्लेसमेंट का लाभ मिल चुका है. इस इलाज के लिए मरीजों को बाहर के अस्पतालों का […]
चार वर्षों में दर्जनों मरीजों का घुटना व हीप ज्वाइंट रिप्लेसमेंट हुआ
बोकारो : बोकारो जेनरल अस्पताल हीप (कुल्हा) व घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी क्षेत्र में उभरता हब बनता जा रहा है. अब तक दर्जनों लोगों को हीप व घुटना रिप्लेसमेंट का लाभ मिल चुका है. इस इलाज के लिए मरीजों को बाहर के अस्पतालों का चक्कर लगाना पड़ता था] जो खर्चीला होने के साथ ही सुविधाजनक भी नहीं था. बीजीएच में अब ऐसे मरीजों को सस्ती दर में गुणवत्ता युक्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है.
पिछले चार वर्षों में अस्पताल के ऑर्थोपेडिक (अस्थि रोग) विभाग में 10 मरीजों की सर्जरी से घुटने का टोटल नी रिप्लेसमेंट सफलता पूर्वक किया जा चुका है. साथ ही कई मरीजों के हीप ज्वाइंट रिप्लेसमेंट कर उनके चेहरोंं पर मुस्कान लौटायी गयी है. शनिवार को बीजीएच में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सफलतापूर्वक इलाज करा चुके मोहन महतो, सविता तिवारी, तारो देवी, मोनिका तिग्गा, वकीलन बीबी, परमेश्वर प्रसाद, कृष्णा देवी आदि मरीजों ने चिकित्सकों से अपने अनुभव बांटे.
मौके पर बीजीएच के निदेशक प्रभारी डॉ एके सिंह, ऑर्थोपेडिक विभाग के प्रमुख डॉ एनडी कच्छप, डॉ वीरेंद्र कुमार सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे. डॉ सिंह ने कहा : बीजीएच राज्य के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में शामिल है. यहां गुणवत्तापूर्ण सुविधा कम खर्च में उपलब्ध करायी जा रही है. आनेवाले समय में अस्पताल में प्रति वर्ष पचास से अधिक घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी किया जा सकेगा.
डॉ सिंह ने कहा : हीप रिप्लेसमेंट सर्जरी के मामलों के लिए भी अस्पताल पूरी तरह तैयार है. डॉ सिंह ने डॉ कच्छप व टीम में शामिल डॉ बीके शर्मा, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ एमएम कुमार सहित अन्य चिकित्सकों के प्रयासों की सराहना की. हाल ही में बीजीएच के ऑर्थोपेडिक भाग में एक स्पेशलिटी क्लिनिक शुरू की गयी. जहां ऐसे मामलों के फलोअप व काउंसलिंग में मदद मिलेगी. बीजीएच में बोकारो के अलावा निकटवर्ती जिलों के मरीज भी बड़ी संख्या में इलाज के लिए आते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement