17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल में शामिल हुए 650 अनुबंधित पारा कर्मचारी

बोकारो : ऑल इंडिया एनएचएम (नेशनल हेल्थ मिशन) के आह्वान पर गुरुवार को बोकारो में 650 अनुबंधित पारा कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर टीकाकरण, एक्स-रे व पैथोलॉजी जांच, अल्ट्रा साउंड जांच, दवा वितरण व कार्यालय कार्य बाधित रखा गया. सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों […]

बोकारो : ऑल इंडिया एनएचएम (नेशनल हेल्थ मिशन) के आह्वान पर गुरुवार को बोकारो में 650 अनुबंधित पारा कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर टीकाकरण, एक्स-रे व पैथोलॉजी जांच, अल्ट्रा साउंड जांच, दवा वितरण व कार्यालय कार्य बाधित रखा गया. सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी, ओपीडी व एसएनसीयू सेवा बहाल रखी गयी. जिले भर के अस्पतालों में 150 लोगों को इमरजेंसी में स्वास्थ्य सेवा दी गयी.
रैली निकाल कर जताया आक्रोश
कैंप दो सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष सभी पारा कर्मचारी अनुबंधित एनएचएम के बैनर तले जमा हुए. समान काम का समान वेतन देने, नियमित करने, सभी सुविधा अन्य राज्यों के तर्ज पर अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को देने की मांग की गयी. रैली का नेतृत्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश नायक व प्रदेश उपाध्यक्ष अभय कुमार बंटी ने किया. कहा : सरकार हर बार ठगने का काम किया है. बार-बार केवल आश्वासन दी जाती है. हम काम पर लौट जाते हैं. सरकार पुन: अधिकार देने पर चुप्पी साध लेती है.
यह केवल संकेत है… आगे आर-पार की लड़ाई
कहा : अब ऐसा नहीं होगा. अधिकार के लिए हम जागरूक हैं. हमें हमारा अधिकार चाहिए. यह केवल एक संकेत है. मांग पूरी नहीं हुई, तो आर-पार की लड़ाई होगी. प्रमंडलीय सचिव पवन कुमार श्रीवास्तव, डीपीसी मनीष कुमार, डीएएम अमित कुमार, आरसीएच असिस्टेंट उर्मिला कुमारी, आरती मिश्र, रंभा कुमारी, आभा कुमारी, आइसीटीसी एलटी मनीष कुमार, काउंसलर नीरा सिंह, नर्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अंजू कुमारी सहित दर्जनों अनुबंधित एनएचएम कर्मचारी शामिल थे.
चिकित्सकों ने देखा मरीज
ओपीडी सेवा में बैठे चिकित्सकों ने अस्पताल आने वाले मरीजों की जांच की. दवा लिखी. रोजाना की तरह गुरुवार को भी मरीजों का भीड़ सदर अस्पताल में जमी रही. निबंधन काउंटर पर एक नियमित कर्मचारी व सहिया ने मोर्चा संभाल रखा था. लगभग 150 लोगों ने निबंधन कराया. हालांकि चिकित्सकीय जांच के बाद मरीजों को न दवा मिली, न ही पैथोलॉजी जांच हुआ. दवा काउंटर सहित अन्य काउंटर पर सन्नाटा पसरा हुआ था. मरीज बिना दवा लिये ही अस्पताल से लौट गये.
एनएचएम आयुष चिकित्सक संघ ने दिया समर्थन
बोकारो. एनएचएम आयुष चिकित्सक संघ ने अनुबंधित एनएचएम कर्मचारी संघ की हड़ताल को समर्थन दिया. अध्यक्षता संघ अध्यक्ष डॉ पूर्णेंदू गोस्वामी ने की. चिकित्सकों ने समर्थन में एक रैली भी निकाली. रैली विभिन्न प्रखंडों के अस्पतालों का भ्रमण करते हुए सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचा. डॉ गोस्वामी ने कहा : सरकार समान काम का समान वेतन दे. हमलोगों को उपेक्षित रखा जा रहा है. अब यह बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर डॉ वीणा, डॉ श्वेता, डॉ गणेश, डॉ विपिन, डॉ समीन, डॉ नवीन, डॉ श्रेया, डॉ रोमा सहित अन्य आयुष चिकित्सक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें