21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : पितृपक्ष का साइड इफेक्ट : बाजार में आया मंदी का दौर

हर सेगमेंट की दुकान पर पड़ा प्रभाव बोकारो : 24 सितंबर को पितृ पक्ष शुरू हुआ है, जो आठ अक्तूबर तक जारी रहेगा. पितृ पक्ष में शुभ कार्य नहीं करने की मान्यता है. इसका असर बाजार पर स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है. बाजार में पक्ष के कारण मंदी का दौर शुरू हो गया […]

हर सेगमेंट की दुकान पर पड़ा प्रभाव
बोकारो : 24 सितंबर को पितृ पक्ष शुरू हुआ है, जो आठ अक्तूबर तक जारी रहेगा. पितृ पक्ष में शुभ कार्य नहीं करने की मान्यता है. इसका असर बाजार पर स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है. बाजार में पक्ष के कारण मंदी का दौर शुरू हो गया है.
दुकानदारों की माने तो बाजार में ग्राहकों का जुटान ही नहीं हो रहा है. लोग दैनिक जरूरत के सामान के लिए ही बाजार का रुख कर रहे हैं. लगभग हर सेगमेंट की दुकान में असर देखा जा सकता है. इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में बाजार की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है. दुकानदारों की माने तो ऑवर ऑल बाजार में 20-25 प्रतिशत की गिरावट आयी है.
अब बोनस भी खुशी नहीं देती साहब : पितृ पक्ष के बाद नवरात्र की शुरुआत होगी. नवरात्र मतलब बोनस. लेकिन, दुकानदार बोनस को लेकर भी ज्यादा उत्साहित नहीं हैं. दुकानदारों की माने तो बीएसएल में बोनस की राशि बहुत कम होती है. साथ ही बीएसएल कर्मी व अधिकारियों की संख्या भी बहुत कम हो गयी है. इस कारण बोनस से बाजार पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता. हालांकि पितृपक्ष के बाद पूजा का सीजन शुरू होता है. इस कारण ही बाजार में रौनक आती है.
पितृ पक्ष का प्रत्यक्ष रूप से असर देखा जा सकता है. खरीदार बाजार से दूर हैं. यह सिलसिला नवरात्र तक चलेगा. वैसे बोकारो के बाजार में ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती है. वर्तमान में स्थिति ज्यादा खराब है.
अरुण कुमार
पितृ पक्ष का असर तो है. लेकिन, यह बाजार का नियम है. इसे पॉजिटिव रूप में लेने की जरूरत है. पक्ष के बाद बाजार संभलेगा. अभी काफी मात्रा में इंकवयारी चल रहा है. नवरात्र के शुरू होते ही इसका फायदा दिखेगा.
विजय शर्मा
उतार-चढ़ाव बाजार का नियम है. इससे विचलित नहीं होना चाहिए. पितृ पक्ष के कारण वर्तमान में बाजार जरा सहमा हुआ है. लेकिन, आने वाला दिन सुहावना ही होगा. पूजा के समय बाजार में उछाल आयेगा. इंतजार करना होगा.
मनीष कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें