बोकारो: 12वीं का रिजल्ट निकलते हीं बोकारो के स्टूडेंट्स व अभिभावक जॉब और कॅरियर को लेकर कंशस हो गये हैं. सैकड़ों कॅरियर विकल्प हैं. ऐसे में उचित चुनाव कैसे किया जाय. यह एक विकट समस्या होती है.
कई छात्र यह जानते ही नहीं कि उन्हें क्या बनना है या करना है? और तो और वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए क्या कर सकते हैं, यह भी नहीं समझ पाते. लेकिन, कॅरियर का चुनाव करना कोई असंभव काम नहीं है. जरूरत है तो बस थोड़ा ध्यान और समय लगाने की. यहां समझ लेना उचित होगा कि जॉब और कॅरियर में क्या अंतर है? जॉब कोई भी हो सकता है. यह जरूरी नहीं कि वो बच्चों को समय के साथ आगे भी बढ़ाये.
इसके उलट, कॅरियर वो लाइन या काम होता है, जो समय और मेहनत के साथ तरक्की दिलाता चलता है. कॅरियर चुनते समय सावधानी जरूरी है, ताकि आपका बच्चा अपनी पसंद और रु चि के हिसाब से ऐसा काम चुने, जिसे करते समय उसको आनंद आये. इसलिए जॉब और कॅरियर में अंतर समझ कर कोई भी निर्णय ले. इसका उचित अभी ही है. प्रस्तुत है इस बारे में शिक्षाविदों की राय.