Advertisement
बकरीद को ले प्रशासनिक तैयारियां पूरी, डीसी व एसपी ने की प्रेस वार्ता
बोकारो : बकरीद को लेकर प्रशासन व पुलिस ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. जिला के विभिन्न स्थानों पर 240 मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बल तैनात किये गये है. उक्त बातें जिला के उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वरणवाल व एसपी कार्तिक एस ने सोमवार को समाहरणालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही. […]
बोकारो : बकरीद को लेकर प्रशासन व पुलिस ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. जिला के विभिन्न स्थानों पर 240 मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बल तैनात किये गये है. उक्त बातें जिला के उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वरणवाल व एसपी कार्तिक एस ने सोमवार को समाहरणालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही. कहा : पूर्व में जिले के विभिन्न हिस्सों में हुई छोटी-मोटी घटनाओं के मद्देनजर इस वर्ष रणनीति तैयार की गयी है.
गोवंश की तस्करी आदि पर पूर्णत: रोक है. अगर किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार की कोई जानकारी मिलती है , तो वह 100 या किसी प्रशासनिक पदाधिकारी को सूचित कर सकता है. उन्होंने बताया कि किसी भी परिस्थिति में कानून को हाथ में लेने की छूट नहीं है. गड़बड़ी करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन का लक्ष्य शांति व्यवस्था कायम रखना है.
इस दौरान चास एसडीओ सतीश चंद्रा, डीपीआरओ विकास हेंब्रम भी मौजूद थे. एसपी कार्तिक एस ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है. किसी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों व ग्रप एडमिन के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि जिला के सभी थानेदारों ने शांति समिति की जनता से अपील किया कि वह किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. सजग नागरिक की भूमिका अदा करते हुये पर्व का आनंद लें. गड़बड़ी करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आयेगी.
जैनामोड़. जरीडीह थाना परिसर में बकरीद को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता जरीडीह थाना प्रभारी रुपेश कुमार दूबे ने की. बैठक में दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे. बीडीओ सदानंद महतो ने कहा कि किसी तरह के अफवाह पर ध्यान न दे. बैठक में बाबू साहब ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि सुनील मंडल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल, बांधडीह सदर मोतीम अंसारी, मिथिलेश मंडल, अबूल अंसारी, नरेश कुमार मंडल, हबीबुल्लाह अंसारी, संतोष महतो, अजय नायक, सतीश चंद्र राय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement